संभल में तेज आवाज में हुई अजान, इमाम के खिलाफ FIR, लाउडस्पीकर जब्त
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई तेल आवाज में अजान। पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ मामला दर्ज कर लाउडस्पीकर को कब्जे में ले लिया
Sambhal Uttar Pradesh News : संभल के चंदौसी क्षेत्र में तेज आवाज में अजान होने पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाउडस्पीकर को कब्जे में ले लिया है। शनिवार को चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद में मानक से अधिक ऊंची आवाज में लाउडस्पीकर से अजान दिए जाने की शिकायत मिली थी। विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद में मानक से अधिक ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर से अजान दिए जाने की शिकायत मिली थी जिस पर मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन व नियंत्रण) नियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
उसने बताया कि पुलिस ने लाउडस्पीकर को जब्त कर लिया है। विधिक कार्रवाई जारी है। (भाषा) (File Photo)
Edited By : Chetan Gour