शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Arvind Kejriwal made this promise to cow guardian in Gujarat
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अक्टूबर 2022 (17:20 IST)

गुजरात में केजरीवाल का वादा, गोपालकों को हर गाय पर रोज मिलेगा 40 रुपए भत्ता

Arvind Kejriwal
राजकोट। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को वादा किया कि यदि उनकी पार्टी गुजरात की सत्ता में आई तो प्रत्येक गाय के लिए पालक को रोजाना 40 रुपए दिए जाएंगे और गैर दुधारु मवेशियों के लिए प्रत्येक जिले में एक गोशाला बनाई जाएगी।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि केजरीवाल की यह घोषणा गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने और हिंदू मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए है। केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ‘आप के मतों को काटने के लिए’ एकजुट हैं और ‘खुफिया ब्यूरो की एक रिपोर्ट’ के मुताबिक उनकी पार्टी ‘आप’ राज्य में अगली सरकार बना रही है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम प्रत्येक गाय पर 40 रुपए रोजाना देते हैं। दिल्ली सरकार इसमें से 20 रुपए देती है बाकी 20 रुपए नगर निगम देता है। अगर गुजरात में ‘आप’ की सरकार बनती है तो हम गायों को पालने के लिए प्रत्येक गाय पर 40 रुपए रोजाना देंगे। गैर दुधारु और आवारा पशुओं के लिए प्रत्येक जिले में गोशाला बनाई जाएगी।

‘आप’ नेता केजरीवाल की यह घोषणा ऐसे समय आई है जब राज्य के गोशाला मालिक गुजरात सरकार द्वारा वादे के एक पैकेज नहीं दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। केजरीवाल ने अहमदाबाद में जिस रिक्शा चालक के यहां रात्रिभोज किया था उसके भाजपा को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच इस आधार पर भेदभाव नहीं करते कि वह किस पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)
ये भी पढ़ें
बुर्के पर क्‍या है इन देशों में नियम, 40वें दशक में डॉ अंबेडकर ने क्‍या कहा था बुर्के पर?