शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Army foils infiltration bid along LoC in J&Ks Poonch, 1 terrorist killed
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अगस्त 2021 (14:28 IST)

पुंछ में LoC से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 1 आतंकी ढेर

पुंछ में LoC से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 1 आतंकी ढेर - Army foils infiltration bid along LoC in J&Ks Poonch, 1 terrorist killed
जम्मू। सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सोमवार को तड़के एक आतंकवादी को मार गिराया।
 
जम्मू स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि इलाके में अभियान अब भी जारी है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि 30 अगस्त को तड़के नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की। 
 
सेना के मुस्तैद जवानों ने एकीकृत निगरानी ग्रिड के प्रभावी उपयोग से पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश का पता लगा लिया। 
 
उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने उन्हें ललकारा जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और एक आतंकवादी मारा गया। उसका शव और एके-47 राइफल बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें
भारत से सीधे नहीं लड़ पाएगा पाकिस्तान, अपनाई डेथ ऑफ थाउजेंड कट्स की नीति : राजनाथ सिंह