रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Announcement of Chandrababu Government in Andhra Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 जनवरी 2019 (09:48 IST)

आंध्र में चंद्रबाबू सरकार का ऐलान, लोगों को देगी स्‍मार्टफोन

N. Chandrababu Naidu
अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के आम आदमी को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी घरों में स्मार्टफोन का वितरण करेगी।


नायडू ने राज्य की वित्तीय एवं आर्थिक विकास दर का श्वेत पत्र जारी करते हुए कहा कि स्मार्टफोन के जरिए आम आदमी अपने घरों पर सरकारी सेवाओं का उपयोग कर सकता है। जिला और राज्य दूरदर्शी प्रपत्र क्रमश: 11 जनवरी और जनवरी के अंत तक तैयार कर लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब तक 10 श्वेत पत्र जारी कर चुकी है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार के असहयोग के बावजूद पूरी प्रतिबद्धता से काम की बदौलत आंध्र प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में ‘नंबर वन’ है।

नायडू ने कहा कि राज्य सरकार ने साढ़े चार साल के दौरान 10.52 प्रतिशत औसत विकास दर हासिल की है, जबकि तेलंगाना में यह आंकड़ा 9.7 प्रतिशत और पूरे भारत में 7.3 प्रतिशत रहा है।
ये भी पढ़ें
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद शुद्धिकरण, फिर खुले कपाट