मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amadehi village Maharashtra
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (19:12 IST)

आजादी के 70 साल बाद एक गांव में पहुंची बिजली व बस सेवा!

Amadehi village
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)। अपने घरों को बिजली से रोशन देखने और सरकारी बसों में सवारी करने के लिए महाराष्ट्र के अमदेली गांव के लोगों को 70 साल तक इंतजार करना पड़ा। यह गांव जंगल से घिरा है और यहां की आबादी लगभग 200 है। यहां रहने वाले सभी तेलगु भाषी हैं। यह गांव गढ़चिरौली जिले में पड़ता है और महाराष्ट्र तथा तेलंगाना की सीमा पर है।
 
कुछ दिन पहले तक यहां बिजली या परिवहन सेवा नहीं थी। जिला अभिभावक मंत्री राजे अंबरीशराव अतराम ने यहां इन सुविधाओं को लाने के लिए गांव के लिए जिला योजना परिषद में 45 लाख रुपए के कोष की व्यवस्था की थी।
 
इसके बाद महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने काम शुरू किया और अंतत: इस छोटे से गांव तक ये सुविधाएं पहुंचीं। भाजपा विधायक ने गांव में इन 2 सुविधाओं का लोकार्पण गुरुवार को किया। वे राज्य परिवहन की बस में सवार होकर अमदेली पहुंचे और बिजली वितरण इकाई पर पूजा की जिसके बाद गांव में रोशनी आई। (भाषा)