• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. All celebrations canceled in Ladakh for fear of Omicron
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (12:37 IST)

ओमिक्रॉन के डर से लद्दाख में सभी समारोह रद्द, लेकिन जम्मू कश्मीर में डर नहीं आयोजकों को

ओमिक्रॉन के डर से लद्दाख में सभी समारोह रद्द, लेकिन जम्मू कश्मीर में डर नहीं आयोजकों को - All celebrations canceled in Ladakh for fear of Omicron
जम्मू। ओमिक्रॉन का मात्र 1 केस मिलने के बाद लद्दाख में जो सख्ती बरती जा रही है, उसके तहत आयोजित होने वाले सभी समारोहों को भी रद्द कर दिया गया है, पर जम्मू-कश्मीर में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। शायद समारोहों के आयोजकों को ओमिक्रॉन का कोई डर नहीं है तभी तो समारोह आयोजित हो रहे हैं और लोगों को न्योता भी दिया जा रहा है।

 
दरअसल, कोरोनावायरस का बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट लद्दाख में भी पहुंच गया है। लेह जिले में बढ़ रहे संक्रमण और ओमिक्रॉन मामले की पुष्टि के बाद प्रशासन ने विंटर टूरिज्म गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। लेह जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर विश्वविख्यात चादर ट्रैक, स्नो लैपर्ड साइटिंग एक्सपेडिशन समेत विंटर टूरिज्म से जुड़ीं अन्य गतिविधियों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

 
आदेश में कहा गया है कि लेह जिले में ओमिक्रॉन मामला सामने आने के बाद एहतियातन यह पाबंदियां लगाई जा रही हैं, वहीं कारगिल जिले में भी प्रशासन ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं। जिले में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। संक्रमण का 1 मामला मिलने पर भी क्षेत्र के 500 मीटर दायरे को बफर जोन बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
 
लेकिन जम्मू-कश्मीर में ऐसा कुछ नजर नहीं आता था। गुलमर्ग और पहलगाम में अगर सैलानी 31 दिसंबर मनाने के लिए समारोहों में शिकरत करने को पहुंच रहे थे तो पत्नीटाप में विंटर कार्निवल में आने के लिए लोगों को न्योते दिए जा रहे हैं। क्रिसमिस पर प्रदेश में जुटी भीड़ को देखकर लगता था किसी को कोरोना का कोई डर नहीं है।
 
सच्चाई यह है कि जम्मू में 5 मामले ओमिक्रॉन के मिल चुके हैं। कश्मीर में फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन कोरोना के नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए सिर्फ उपाय घोषित कर रही है, पर जमीनी हकीकत यह है कि भीड़ एकत्र होने पर कोई रोक नहीं है।