शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Akash Ambani, Shloka welcome their second child; Mukesh Ambani blessed with granddaughter again
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2023 (23:09 IST)

मुकेश अंबानी फिर बने दादा, बहू श्लोका ने बेटी को दिया जन्म

मुकेश अंबानी फिर बने दादा, बहू श्लोका ने बेटी को दिया जन्म - Akash Ambani, Shloka welcome their second child; Mukesh Ambani blessed with granddaughter again
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर दादा बन गए हैं। उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की पत्नी श्लोका ने बेटी को जन्म दिया है। आकाश और श्लोका की यह दूसरी संतान है। इससे पहले दिसंबर 2020 में उन्हें एक बेटा हुआ था, जिसका नाम पृथ्वी है।

आकाश के दोस्त धनराज नाथवानी ने अंबानी परिवार में आए नए मेहमान की जानकारी दी। उन्होंने ट्‍वीट में जानकारी देते हुए लिखा- आकाश और श्लोका अंबानी को उनकी नन्ही राजकुमारी के आगमन पर हार्दिक बधाई।
यह अनमोल आशीर्वाद आपके जीवन में अपार खुशियां और प्यार लाए। पिछले कुछ हफ्तों से अंबानी परिवार को कई मंदिरों में दर्शन करते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें
Rajasthan : PM मोदी के राजस्थान से जाते ही CM गहलोत का बड़ा दांव- 100 यूनिट बिजली मुफ्त का ऐलान