Last Modified: पणजी ,
शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (16:39 IST)
एयर इंडिया कर्मचारी को प्रताड़ित करने पर मामला दर्ज
पणजी। गोवा पुलिस ने 42 वर्षीय एयर इंडिया के कर्मचारी को कथित तौर पर उत्पीड़ित करने के आरोप में सीबीआई के अधिकारी सहित 42 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित दबोलिम हवाई अड्डे पर एयर इंडिया में नौकरी कर रहा था।
शुक्रवार को दबोलिम हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन में सुरेश बाबू ने 42 लोगों के खिलाफ 12 वर्षों से झूठे मामलों में फंसाने और सामाजिक रूप से बहिष्कृत रखने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति विरोधी अत्याचर निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। बाबू ने एक सीबीआई इंस्पेक्टर के साथ ही 41 अन्य दबोलिम, मुंबई और दिल्ली केक एयर इंडिया अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। (भाषा)