शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Actor Kamal Haasan, Tamilnadu, MGR
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 जनवरी 2018 (00:31 IST)

कमल हासन ने अपनी राजनीतिक यात्रा को दिया यह नाम...

कमल हासन ने अपनी राजनीतिक यात्रा को दिया यह नाम... - Actor Kamal Haasan, Tamilnadu, MGR
चेन्नई। अभिनेता कमल हासन ने 21 फरवरी से शुरू हो रही अपनी राज्यव्यापी यात्रा का नाम दक्षिण के गुजरे जमाने के सुपरस्टार और तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की फिल्म ‘नालै नामधे’ के नाम पर रखा है।


इस फिल्म में एमजीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसका अभिप्राय ‘कल हमारा है’। तमिल पत्रिका आनंद विकटन में अपनी साप्ताहिक श्रृंखला इन्नुल मैयम कोंडा पुयल में हासन ने अपने स्तंभ को उप-शीर्षक दिया, आदर्श गांव..कल हमारी यात्रा है। पूरी राजनीतिक योजना है।

तमिलनाडु में राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा करने वाले हासन ने आज एक गांव को गोद लेने और शिक्षा, परिवहन और नागरिक सुविधाओं का खास ध्यान रखते हुए उसे एक आदर्श गांव बनाने की अपनी योजना का खुलासा किया। (भाषा)