मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kamal Haasan, Hindu terrorism, controversial statement
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (18:47 IST)

हिन्दू आतंकवाद पर कमल हासन के बयान पर बवाल

Kamal Haasan
नई दिल्ली। राजनीतिक पारी शुरू करने की खबरों के बीच दक्षिण के सुपर सितारे कमल हासन ने राजनीतिज्ञों जैसे बयान देना भी शुरू कर दिया। उन्होंने एक पत्रिका में लिखे लेख में कहा कि दक्षिणपंथी लोग खुद को आतंकवादी कहने से इंकार नहीं कर सकते। 
 
तमिल साप्ताहिक पत्रिका 'आनंदा विकटन' में लिखे लेख में कहा कि हिन्दू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है। उन्होंने कहा कि दक्षिणपंथियों ने अब ताकत का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। अब कोई नहीं कह सकता कि‍ हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है। अब यह हकीकत बन चुका है। केरल सरकार की प्रशंसा करते हुए हासन ने लिखा है कि उसने हिंसा का बेहतर तरीके से मुकाबला किया है। 
 
उन्होंने कहा कि पहले हिंदू दक्षिणपंथी अन्य धार्मिक समूहों के साथ अपने विवादों पर सिर्फ बौद्धिक बहस किया करते थे, लेकिन जैसे ही यह तरीका नाकाम होने लगा, उन्होंने हिंसा का रास्ता अपना लिया। हासन ने लिखा कि हिंदुओं में बाहुबल के प्रदर्शन में बढ़ोतरी की सबसे अच्छी मिसाल तमिलनाडु के धार्मिक उत्सवों में देखने को मिल रही है।
 
हिन्दू आतंकवाद पर बहस के बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हासन की आलोचना करते हुए उन्हें नैतिक तौर पर भ्रष्ट बताया है। इस बीच, राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा चल निकली है कि कमल वामपंथ का दामन थाम सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने हिन्दू आतंकवाद पर सवाल उठाया है और केरल सरकार की प्रशंसा की है, उससे तो यही संकेत जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
मुंबई-अहमदाबाद खंड में 100% से अधिक ट्रेन सीटें भरी रहती हैं