बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. action of the drunken groom went unnoticed to the bride
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 मई 2022 (14:54 IST)

शराबी दूल्हे की हरकत दुल्हन को गुजरी नागवार, दूसरे युवक से कर ली शादी

Drunk groom
चुरु। चुरु जिले के चेलाना बास में बारात लेकर आए एक दूल्हे को अपने दोस्तों के संग शराब के नशे में डीजे पर हुड़दंग मचाना महंगा पड़ गया। बारात में आए दूल्हे और उसके दोस्तों का हुड़दंग देखकर दुल्हन और उसके परिजन नाराज हो गए। गुस्से में आए दुल्हन और उसके परिजनों ने पूरी बारात को ही वापस लौटा दिया।
 
हुड़दंग से परेशान होकर दुल्हन के परिजन और गांव वालों ने उसकी शादी दूसरे युवक से कराकर विदाई कर दी। दूल्हे पक्ष ने अब पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। फेरों के लिए जो मुहूर्त निकाला गया था, वो 1 बजकर 15 मिनट का था।
 
जब दूल्हा बारात को लेकर बार-बार कहने पर भी समय पर भी नहीं आया तो दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी किसी अन्य लड़के से कराने का फैसला लिया। रात में उसी मंडप में दुल्हन के परिजनों ने दुल्हन की शादी अन्य लड़के से करने के साथ ही विदाई भी कर दी।
ये भी पढ़ें
वाराणसी कोर्ट ने कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाया, ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दिया समय