गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. P. Chidambaram taunts CBI
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 मई 2022 (14:35 IST)

पी. चिदंबरम के कसा तंज, कहा- सीबीआई को कुछ नहीं मिला लेकिन छापेमारी का समय जरूर दिलचस्प है

पी. चिदंबरम के कसा तंज, कहा- सीबीआई को कुछ नहीं मिला लेकिन छापेमारी का समय जरूर दिलचस्प है - P. Chidambaram taunts CBI
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आज मंगलवार को उनके चेन्नई स्थित घर और दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर छापेमारी की, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला और कुछ भी जब्त नहीं किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि छापेमारी का समय हालांकि दिलचस्प है।

 
चिदंबरम ने एक बयान में कहा कि आज सुबह सीबीआई के एक दल ने उनके चेन्नई स्थित घर और दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर छापेमारी की। उन्होंने कहा किदल ने मुझे एक प्राथमिकी दिखाई जिसमें मेरा नाम आरोपी के तौर पर दर्ज नहीं था। छापेमारी में कुछ नहीं मिला और कुछ भी जब्त नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मैं इस बात की ओर ध्यान जरूर दिलाना चाहूंगा कि छापेमारी का समय दिलचस्प है।
 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे एवं लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ चीन के 250 नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए 50 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एक नया मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
एजेंसी ने मामले में मंगलवार की सुबह कार्ति के चेन्नई और दिल्ली स्थित आवास सहित देश के विभिन्न शहरों में उनके 10 ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई का एक दल कार्ति चिदंबरम और उनके पिता एवं राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम के दिल्ली में लोधी एस्टेट स्थित आधिकारिक आवास पर भी पहुंचा।
ये भी पढ़ें
शराबी दूल्हे की हरकत दुल्हन को गुजरी नागवार, दूसरे युवक से कर ली शादी