रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. AC failed in ICU, 5 patients died
Written By
Last Modified: कानपुर , शुक्रवार, 8 जून 2018 (12:14 IST)

आईसीयू में एसी फेल, पांच मरीजों की हुई मौत

आईसीयू में एसी फेल, पांच मरीजों की हुई मौत - AC failed in ICU, 5 patients died
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण गर्मी और उमस के बीच हैलट अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में एसी सिस्टम फेल होने से कथित रूप से पांच मरीजों की मौत हो गई, लेकिन अस्पताल प्रशासन इन मौतों का कारण बीमारी मान रहा है।
 
एडीएम सिटी सतीश पाल ने बताया कि इस संबंध में तत्काल कुछ कहना ठीक नहीं है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि जैसे ही यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल दो एसी की व्यवस्था कराई। उन्होंने बताया कि मौतों की वजह के संबंध में डॉक्टरों से बात भी की गई और चिकित्सकों ने यही बताया है कि एक मौत गुरुवार सुबह हुई थी और एक शाम को। दोनों ही मरीजों की उम्र 75 के ऊपर है। उनकी धड़कनें दो बार पहले भी रुक चुकी थीं। डाक्टरों ने यह भी बताया कि मरीजों की मौत शॉक और सेप्टीसीमिया से हुई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मिट रोमनी का पूर्वानुमान, ट्रंप को मिलेगा दूसरा कार्यकाल