बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mitt Romney, Donald Trump, White House
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जून 2018 (12:15 IST)

मिट रोमनी का पूर्वानुमान, ट्रंप को मिलेगा दूसरा कार्यकाल

Mitt Romney
पार्क सिटी। डोनाल्ड ट्रंप को कभी 'ठग' बताने वाले मिट रोमनी का पूर्वानुमान है कि 2020 में ट्रंप आसानी से रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल कर दूसरे कार्यकाल में व्हाइट हाउस पहुंचेंगे।


उटा से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद रोमनी ने उटा की पहाड़ी वादियों में दर्जनों उद्योगपतियों और नेताओं की मेजबानी करते हुए ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का पूर्वानुमान लगाया। गौरतलब है कि 2012 में रोमनी ने रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश की थी, लेकिन पार्टी की प्राइमरी में उन्हें सफलता नहीं मिली।

रोमनी की मानें तो ट्रंप अभी अगले छह वर्ष तक अमेरिका का नेतृत्व करेंगे। सांसद ने 2016 के चुनावों से पहले कटु भाषण के दौरान ट्रंप को 'ठग' और 'फर्जी' बताया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Web Viral : कांग्रेस के नाम पर सोशल मीडिया में मचे हंगामे का सच नहीं जानना चाहेंगे आप