• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Fired worker shoots at HR head
Written By
Last Modified: गुरुग्राम , शुक्रवार, 8 जून 2018 (07:34 IST)

नौकरी से निकाला तो युवक ने कंपनी के एचआर हेड को मारी गोली

crime news
गुरुग्राम। नौकरी से निकाले जाने से भड़के एक युवक ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर गुरुवार को यहां जापानी कंपनी मित्शुबा के मानव संसाधन (एचआर) विभाग के प्रमुख को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह करीब नौ बजे तब हुई जब मित्शुबा के एचआर प्रमुख दिनेश शर्मा कार में आईएमटी मानेसर स्थित अपने दफ्तर जा रहे थे।
 
गुरुग्राम पुलिस के जन संपर्क अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया, 'एक बाइक पर सवार दो लोगों ने बंदूक की नोक पर शर्मा की कार को रोकने का प्रयास किया। जब वह नहीं रुके और गाड़ी तेज कर दी तो जान से मारने की नीयत से उन पर गोली चलाई गई। शर्मा को दो गोलियां लगी हैं।'
 
कुमार ने कहा कि हमलावर घटनास्थल से भागने में सफल रहे। राहगीरों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया और शर्मा को रॉकलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
 
पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों जोगिन्दर और दयाचंद को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रणब मुखर्जी के भाषण से कांग्रेस खुश, कहा- आरएसएस को दिखाया सच का आईना