• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Abu Azmi demands Prabhat Lodha's resignation regarding love jihad
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मार्च 2023 (21:24 IST)

अबू आजमी ने लव जिहाद को लेकर प्रभात लोढा से मांगा इस्तीफा

Abu Azmi
मुंबई। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने सोमवार को महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मंगल प्रभात लोढा पर महाराष्ट्र विधान सभा को लव जिहाद के मुद्दे पर झूठी जानकारी प्रदान करने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की। आजमी ने कहा कि अंतरधार्मिक विवाह समिति से जब जानकारी मांगी तो पता चला कि आज तक लव जिहाद की एक भी शिकायत नहीं मिली है।
 
आजमी ने निचले सदन में कहा कि लोढ़ा ने पहले कहा था कि महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' के 1 लाख से अधिक मामले हैं जिसने समाज को परेशान कर दिया है। राज्य सरकार ने जो अंतरधार्मिक विवाह समिति गठित की है, वह किसी के निजी जीवन या धर्म में हस्तक्षेप नहीं करती।
 
आजमी ने कहा कि हालांकि जब हमने पिछले साल दिसंबर में स्थापित अंतरधार्मिक विवाह समिति से जानकारी मांगी तो पता चला कि आज तक लव जिहाद की एक भी शिकायत नहीं मिली है। इसका मतलब है कि उन्होंने (लोढ़ा ने) सदन से झूठ बोला है। उन्हें उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आप सरकार का कर संग्रह 36 प्रतिशत बढ़ा और प्रति व्यक्ति आय में हुई 14.18 की प्रतिशत वृद्धि