1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Alert issued in Himachal in view of action against Amritpal Singh
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मार्च 2023 (19:32 IST)

अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर हिमाचल में अलर्ट जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर राज्य 'हाई अलर्ट' पर है और पंजाब से लगी सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब से लगी सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और कोई भी अवांछित तत्व राज्य में प्रवेश न करें, इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
 
पंजाब के स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हालिया झड़पों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ असामाजिक लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम सभी इस देश के नागरिक हैं। पंजाब और हिमाचल के लोग भाई जैसे हैं। सुक्खू ने कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करूंगा।
 
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल और उनके संगठन 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जिनपिंग-पुतिन की मुलाकात, अमेरिका की धड़कनें बढ़ीं, बोला- रची जा रही है दुनिया की शांति को खत्म करने की साजिश