गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amritpal Singh uncle and driver surrender, Punjab Police in action
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मार्च 2023 (08:25 IST)

अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, एक्शन में पंजाब पुलिस

अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, एक्शन में पंजाब पुलिस - Amritpal Singh uncle and driver surrender, Punjab Police in action
एक तरफ खालिस्तान बनाने की मांग कर रहा अमृतपाल सिंह फरार है और पंजाब पुलिस उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन तेजी से चल रही है। इसी बीच अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।

शनिवार को पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके कई समर्थकों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की थी। अब अमृतपाल के चाचा और उसके ड्राइवर ने खुद शनिवार आधी रात पुलिस के सामने पेश हुए। दोनों अमृतपाल की मर्सिडीज कार में आए थे जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

बता दें कि पिछले दिनों अपने एक साथी को पुलिस से छुडाने के लिए अमृतपाल सिंह ने भारी हंगामा किया था। पुलिस को उसके साथी को छोडना पडा था। इस दौरान पंजाब में जमकर हिंसा हुई थी। बताया जा रहा है कि इसकी आड में अमृतपाल सिंह खालिस्तान बनाने का एजेंडा चला रहा है।

अब इस पूरे एपिसोड के बीच पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में है। अब तक पुलिस ने 112 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 7 अवैध हथियार, 300 से अधिक बुलेट, 3 गाड़ियां बरामद की गई हैं। कुछ फोन भी बरामद किए हैं जिन्हें तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा गया है। इनके पाकिस्तान-आईएसआई से लिंक भी सामने आए हैं। पंजाब में हाई अलर्ट भी जारी है। पुलिस ने अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
International Happiness Day 2023: क्‍या है खुशी नाम की चिड़िया, क्‍यों कुछ देश ज्यादा खुश हैं तो कुछ हैं नाखुश