• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. AAP Mla Sharad Chouhan arrested in Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 31 जुलाई 2016 (12:14 IST)

केजरीवाल परेशान, एक और आप विधायक गिरफ्तार

AAP Mla
नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के आत्महत्या के सिलसिले में पुलिस ने नरेला से पार्टी विधायक शरद चौहान को गिरफ्तार किया है।  दिल्ली पुलिस के इस कदम से केजरीवाल की परेशानी और बढ़ गई है। चौहान की गिरफ्तारी के साथ ही पार्टी के गिरफ्तार किए गए नेताओं की संख्या 12 हो गई है।
 
 
 
मामले के सिलसिले में पिछले चार दिनों मे दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा ने चौहान और मुख्य आरोपी रमेश भारद्वाज से कई घंटे पूछताछ की थी।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौहान और भारद्वाज के अलावा विधायक के सहयोगी अमित और रजनीकांत सहित पांच अन्य लोगों को कल रात गिरफ्तार किया गया।
 
भारद्वाज को सोनीपत से 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। महिला की खुदकुशी के सिलसिले में नरेला के स्थानीय विधायक के साथ उससे पूछताछ की गई।
 
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के नरेला स्थित अपने घर में महिला ने जहर खा लिया था और 19 जुलाई को एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
महिला ने कथित रूप से उसे गलत तरीके से छूने को लेकर भारद्वाज के खिलाफ जून में एक शिकायत और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।
 
दिल्ली पुलिस ने 20 जुलाई को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए पूरा मामला विशेष जांच दल को सौंप दिया था।
 
महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले भारद्वाज के जमानत पर रिहा हो जाने के बाद महिला अवसाद में थी। उसने आरोप लगाया कि आरोपी को स्थानीय आप विधायक ने संरक्षण दिया।
 
महिला ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग में भारद्वाज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारद्वाज ने उससे कहा था कि अगर वह पार्टी में उभरना चाहती है तो उसे समझौता करना होगा और उसने खुद को स्थानीय पार्टी विधायक का करीबी होने का दावा किया था। 
 
विधायक की गिरफ्तारी के बाद आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर कहा, 'एक और आप विदायक गिरफ्तार। क्या मोदी पागल हो गए हैं? क्या उन्होंने अपना दिमागी संतुलन खो दिया है? अगर पीएम इस गुस्से के साथ काम करेंगे तो क्या देश सुरक्षित है!'