• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A stampede like situation occurred during the event of Bageshwar Dham chief Dhirendra Krishna Shastri in Mankoli Naka
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2025 (19:26 IST)

भिवंडी में बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम में भभूत पाने के लिए मची भगदड़

भिवंडी में बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम में भभूत पाने के लिए मची भगदड़ - A stampede like situation occurred during the event of Bageshwar Dham chief Dhirendra Krishna Shastri in Mankoli Naka
बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। भिवंडी में उनके हाथों की भभूति पाने के लिए श्रद्धालु टूट पड़े। इससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। मीडिया खबरों के मुताबिक महाराज धीरेंद्र शास्त्री आज भिवंडी के मानकोली नाके के पास स्थित इंडियन ऑइल कंपनी में एक सत्संग के लिए आए हुए थे। धीरेंद्र शास्त्री ने अपने श्रद्धालुओं को कहा कि आप सभी लोगों को मैं भभूति दूंगा।
आप तमाम लोग एक-एक करके आएं, पहले महिलाएं आएंगी और उसके बाद पुरुष आएंगे। इसके बाद सभी महिलाओं ने पहले लाइन लगाया और उसके पीछे पुरुषों ने लाइन लगाया। बाबा से भभूति लेने के लिए देखते ही देखते भीड़ एक साथ इतनी उमड़ पड़ी कि कंट्रोल के बाहर हो गई।

सभी लोग पहले भभूति पाने के लिए आगे बढ़ने लगे। धीरेंद्र शास्त्री ने देखा कि भीड़ ज्यादा बढ़ गई है तो वह अपने स्टेज से उठकर चले गए और इसके बाद भीड़ में शामिल लोग एक के पीछे एक स्टेज पर चढ़ने लगे जिससे वहां पर मौजूद पुलिस ने लोगों को हटाने का प्रयास किया। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।