शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. attack on baba bageshwar dham dheerendra shashtri
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (13:57 IST)

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

Dhirendra Shastri
Bageshwar Dham Baba: बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक पदयात्रा निकाल रहे धीरेंद्र शास्त्री को किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल फेंक कर मार दिया। इससे उन्हें चेहरे पर चोटें आईं हैं।
 
हिंदुओं को कर रहे हैं जागरुक : बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पदयात्रा निकाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह यात्रा हिंदुओं को जागरुक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। इसमें फूलों से स्वागत करने के दौरान किसी ने उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया है। जिसके कारण उनके चेहरे पर चोट आ गई है। इससे अब बागेश्वर बाबा की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं।
 
क्या कहा बाबा ने : वहीं, इस घटना पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंक दिया है। वह मुझे मिल गया है। किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया है कि वह आगे चलते रहे। यात्रा नहीं रूकनी नहीं चाहिए। 
 
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की झांसी से ओरछा की ओर जा रही पदयात्रा में तभी किसी ने फूलों के साथ उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया।  वहीं, इस घटना पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंक दिया है। वह मुझे मिल गया है। किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया है कि वह आगे चलते रहे। यात्रा नहीं रूकनी नहीं चाहिए। आज उनकी यात्रा का छठवां दिन है। धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर पहुंच चुकी है।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम : धीरेंद्र शास्त्री अपनी हिंदू एकता पदयात्रा को 29 नवंबर को समाप्त करेंगे। इन 9 दिनों में वह करीब 160 किमी की दूरी तय करेंगे और रास्ते में रुक-रुककर लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें एक रहने के लिए समझाएंगे। उनके साथ उनके हजारों भक्त भी चलेंगे। वह रोजाना 20 किमी पैदल चलेंगे।
ये भी पढ़ें
क्यों ट्रकों के पीछे लिखा होता है Horn Ok Please, जानिए इस स्लोगन के पीछे की दिलचस्प कहानी