• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shaligram brother of Bageshwar Dham Peethadhishwar Dhirendra Shastri again in headlines
Last Modified: मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (10:38 IST)

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने पहले भाई से तोड़े संबंध, बाद में मुकरे

Bageshwar Dham Peethadhishwar Dhirendra Shastri
भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अक्सर विवादों में रहने वाले उनके भाई शालिग्राम एक बार सुर्खियों में है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम के अपने भाई से रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो ने परिवार में सब ठीक-ठाक नहीं होने की चर्चाओं के तेज कर दिया है। शालिग्राम ने पहले अपने एक वीडियो में कहा कि अब उनका और उनके भाई धीरेंद्र शास्त्री की बीच कोई संबंध नहीं हैं। लेकिन कुछ घंटों बाद ही वह मुकर गए और कहा कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसका ठीकरा उन्होंने मीडिया पर फोड़ते हुए कहा, अन्यथा न सोचें। 

भाई धीरेंद्र शास्त्री के बारे में पहले क्या बोले शालिग्राम?-बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम ने सोशल मीडिया पर सोमवार रात के वीडियो जारी कर अपने भाई से सभी रिश्ते खत्म करने की बात कही। इसके साथ शालिग्राम गर्ग ने उन्हें और उनके किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बालाजी सरकार से न जोड़ते हुए बागेश्वर महाराज से आजीवन सारे रिश्ते ख़त्म होने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी डिस्ट्रिक्ट फैमिली कोर्ट में दे दी है। अपने वीडियो में शालिग्राम ने बागेश्वर धाम, सनातन धर्म, पंडित धीरेंद्र शास्त्री और हिन्दुओं से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि उनके कारण जो छवि धूमिल हुई, उसके लिए बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज से माफी मांगता हूं।

अब बागेश्वर धाम की ओऱ शालिग्राम की सफाई का वीडियो- भाई से अपने सभी संबंध तोड़ने के वायरल वीडियो पर अब शालिग्राम सफाई देते हुए दिख रहे है। वह पूरे वीडियो सफाई देते हुए इसे गलत तरीके से पेश करने की बात कहते नजर आ रहे है। शालिग्राम गर्ग के नए वीडियो में वह कहते नजर आ रहे है कि सोशल मीडिया और कुछ न्यूज चैनल्स पर वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है। उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। अन्यथा बिलकुल भी न सोचें।

वीडियो में शालिग्राम गर्ग ने अपना उद्देश्य बताते हुए कहा कि सनातन हिन्दूओं की बालाजी सरकार और बालाजी सरकार के प्रति जो आस्था है, उसे ठेस न पहुंचे। जो भी वीडियो में बोला गया था, वह मेरा माफी और सभी सनातनी हिन्दुओं, साधु-संतों से क्षमा मांगने का वीडियो था। उस वीडियो पर बिलकुल भी यकीन न किया जाए। न ही इस तरह से फैलाएं। महाराज जी का हिन्दू एकता का कार्य चल रहा है। सभी से निवेदन है कि वीडियो को अन्य तरीके से न लें।
 
ये भी पढ़ें
Year Ender 2024: वर्ष 2024 में चर्चा में रहे हिंदुओं के ये खास मंदिर