1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. a corpse that has been waiting for the last rites for 2 years you will be shocked to know the reason
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 5 मार्च 2022 (16:41 IST)

लाश जो पिछले 2 सालों से कर रही है अंतिम संस्कार का इंतजार, कारण जानकर चौंक जाएंगे

बस्तर में एक ऐसा भी मामला है जब शव पिछले 2 वर्षों से अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है। इंसाफ पाने की आस में ग्रामीणों ने शव को 6 फुट के गड्ढे में सफेद कपड़ों से लपेटकर नमक, तेल और जड़ी बूटियों का लेप लगाकर रखा है। 
 
शव को मौसम की मार से बचाने का भी इंतजाम किया गया है। लकड़ी के बत्ते, पॉलिथीन और मिट्टी की मदद से दबाकर रख दिया है। हालांकि अब ग्रामीण का शव काफी हद तक कंकाल में बदल चुका है, लेकिन गांववालों और मृतक ग्रामीण के परिजनों का कहना है कि इंसाफ मिलने तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा। 
 
शव दिनांक 19 मार्च वर्ष 2020 का था। गमपुर गांव के जंगलों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ का दावा किया। गमपुर गांव दंतेवाड़ा जिले का घोर नक्सल प्रभावित इलाके है।
 
सुरक्षाबलों के अनुसार गंगालूर कमेटी के मेडिकल टीम प्रभारी और IED बनाने में पारंगत नक्सली बदरू माड़वी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। सुरक्षाबलों के अनुसार बदरू 2 लाख रुपए का इनामी नक्सली था। 
 
बदरू का छोटा भाई सन्नू घटना का चश्मदीद गवाह है। सन्नू का आरोप है उसके भाई को उसके सामने सुरक्षाबलों ने घेर कर मार दिया। घटना के 2 वर्ष गुजरने को हैं मगर गांववालों ने बदरू के शव को श्मशान किनारे पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा है। मृतक के सिर से नक्सली होने का दाग हटेगा। परिवारवालों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने बदरू को नक्सली बताकर मार डाला।
ये भी पढ़ें
शिवालयों में दूध पी रहे हैं नंदी, मध्यप्रदेश के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो