पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी लहरी, बेटे बप्पा ने दी मुखाग्नि
बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार-सिंगर बप्पी लहरी का मंगलवार (15 फरवरी) की देर रात निधन हो गया था। लंबे समय से बीमार चल रहे बप्पी लहरी ने 69 वर्ष की उम्र में मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार गुरुवार को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया।
बप्पी लहरी को उनके बेटे बप्पा ने मुखाग्नि दी। बप्पी दा के अंतिम संस्कार के वक्त वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई। बप्पी लहरी की अंतिम यात्रा फुलों से सजे ट्रक में श्मशान घाट पहुंची थी। कई सेलेब्स भी बप्पी दा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार बुधवार को नहीं हो सका था, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लहरी अमेरिका में थे। बप्पा लहरी के मुंबई पहुंचे के बाद बप्पी दा का अंतिम संस्कार हुआ।
बता दें कि बप्पी लहरी बीते एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर किया गया था। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बप्पी लहरी को ऑब्स्ट्रक्टिव स्पली एपनिया और चेस्ट इन्फेक्शन की समस्या थी।