हिमाचल में देखते ही देखते नदी में समा गई 4 मंजिला इमारत
4 storey building collapses in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश के बीच बहुत ही दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के शाट में एक 4 मंजिला इमारत देखते ही देखते पार्वती नदी में समा गई। इस घटना का वीडियो जिसने भी देखा सिहर गया।
दरअसल, लाखों रुपए की लागत से बनी यह इमारत सब्जी मंडी की थी। सब्जीमंडी के इस चार मंजिला भवन को गिरता देख लोग इसलिए भी परेशान हो गए क्योंकि अब लोगों को एक बार फिर से मणिकर्ण घाटी के लोगों को लगभग 50 किलोमीटर दूर भुंतर सब्जी मंडी में जाना पड़ेगा। लोगों की आंखों के सामने ही यह भवन भरभराकर गिर पड़ा और पास ही बह रही पार्वती नदी में समा गया।
शाट सब्जी मंडी को 13 जुलाई, 2017 को जनता के लिए समर्पित किया गया था। उसके एक साल बाद फलों और सब्जियों की खरीदी शुरू हुई थी। इन दिनों में इलाके में नासपाती की आवक ज्यादा हो रही है। जल्द ही सेब का सीजन भी शुरू होने वाला है। लोगों की चिंता यह है कि अब उन्हें सब्जीमंडी के लिए भुंतर जाना पड़ेगा। इस बीच, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala