गुरुवार, 1 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. nitish kumar social security scheme
Last Updated : गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (15:36 IST)

नीतीश सरकार का फैसला, बिहार में महिलाओं को हर माह मिलेंगे 4,000

नीतीश सरकार का फैसला, बिहार में महिलाओं को हर माह मिलेंगे 4,000 - nitish kumar social security scheme
Bihar news in hindi : बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की महिलाओं को हर माह 4,000 रुपए देने का फैसला किया है। इस योजना का फायदा राज्य की तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को मिलेगा।
 
बिहार सरकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत राज्य सरकार हर महीने पात्र महिलाओं को 4,000 रुपये की वित्तीय मदद प्रदान करेगी। सरकार ने राज्य के उन बच्चों को भी मासिक वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है, जो 18 साल से कम उम्र के हैं और जिनके माता-पिता का निधन हो चुका है।
 
इस योजना के तहत ऐसी महिलाएं, जिनके पति की मौत हो चुकी है या फिर तलाक हो चुका है, उनके दो बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण के लिए सरकार आर्थिक मदद दे रही है।
 
कैसे मिलेगा योजना का लाभ : सामाजिक सुरक्षा योजना का फायदा उठाने के लिए बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई के ऑफिस में आवेदन देना होगा। आवेदन मिलने के बाद अधिकारी खुद बच्चे के घर जाकर जांच करेंगे कि बच्चे को वाकई मदद की जरूरत है या नहीं।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बच्चे और मां का ज्वाइंट बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए शहरी परिवार की सालाना कमाई 95 हजार रुपए से कम होनी चाहिए जबकि गांव में फैमिली की कमाई 72 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।