शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 naxallites killed in bijapur encounter
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2024 (11:17 IST)

बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर

naxallites
Chhatisgarh bijapur encounter : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया।
 
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत रवाना किया गया था। अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल थे।
 
उन्होंने बताया कि दल जब चिकुरभट्टी और पुसबका गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
 
सुंदरराज ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब एक महिला समेत 6 नक्सलियों के शव मौके से बरामद किए गए। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
 
उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है, जहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। यहां आज नामांकन का आखिरी दिन है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, सेंसेक्स 270 और निफ्टी 87 अंक चढ़ा