शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 main accused in Praveen Nettar murder case in custody
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (16:25 IST)

प्रवीण नेत्तर हत्याकांड : NIA ने 5 मुख्य आरोपियों को लिया हिरासत में

Praveen Nettar murder case
मंगलुरु (कर्नाटक)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता प्रवीण नेत्तर की 26 जुलाई को हुई हत्या की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को 6 दिनों के लिए 5 मुख्य आरोपियों की हिरासत मिल गई है। अधिकारियों ने कहा कि राज्य पुलिस द्वारा 16 अगस्त को जांच पूरी करने के बाद एनआईए ने आरोपियों को 23 अगस्त तक हिरासत में देने के लिए गुरुवार को विशेष अदालत का रुख किया था।

हिरासत में लिए गए आरोपियों में नौफाल (28), सैनुल आबिद (22), मोहम्मद सैयद (32), अब्दुल बशीर (29) और रियाज (27) शामिल हैं। सुलिया में बेल्लारे पुलिस ने हत्या के संबंध में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था। बाद में यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया।

प्रवीण नेत्तर की 26 जुलाई की रात उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वे कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिला स्थित सुलिया तालुका के बेल्लारे में अपनी दुकान बंद कर घर लौटने वाले थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आजादी के लिए बहिष्‍कार से लेकर 2022 तक बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड, क्‍या है इतिहास, कब और क्‍यों हुए विरोध?