गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 including 2 children killed in brick kiln fire in Assam
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (22:23 IST)

असम में ईंट भट्टे में आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

असम में ईंट भट्टे में आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत - 5 including 2 children killed in brick kiln fire in Assam
हैलाकांडी (असम)। असम के कछार जिले में एक ईंट भट्टे में आग लगने से 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।शुक्रवार रात को काटिगोराह क्षेत्र में जब एक स्थानीय मस्जिद का इमाम ईंट भट्टा परिसर में कोई धार्मिक कार्यक्रम करा रहा था तब यह यह हादसा हुआ।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात को काटिगोराह क्षेत्र में जब एक स्थानीय मस्जिद का इमाम ईंट भट्टा परिसर में कोई धार्मिक कार्यक्रम करा रहा था तब यह यह घटना घटी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो नाबालिग और इमाम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य झुलसे व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ लिया। उन्होंने बताया कि घायलों को शुरू में एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उन्हें गंभीर स्थिति में सिलचर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में पहुंचाया गया।

अधिकारी के अनुसार, आग की वजह पता नहीं चल पाई है और जांच चल रही है। उनके मुताबिक भट्टे के मालिक एवं कर्मी फरार हैं और उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद में फूट-फूटकर रोए ओवैसी, आखिर क्यों? खुद उन्होंने ही बताया