बंगाल विधानसभा में धक्का-मुक्की, शभेन्दु समेत 5 BJP विधायक पूरे साल के लिए निलंबित
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के विधायकों के राज्य में कानून-व्यवस्था की कथित बिगड़ती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग करने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भगवा पार्टी के विधायकों के बीच सोमवार को सदन में धक्का-मुक्की हो गई। इस बीच, शुभेन्दु अधिकारी समेत 5 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 25 भाजपा विधायकों ने विधानसभा से बहिर्गमन किया और दावा किया कि सदन के अंदर तृणमूल कांग्रेस के विधायकों द्वारा उनकी पार्टी के कई विधायकों के साथ मारपीट की गई।
अधिकारी ने कहा कि विधायक, सदन के भीतर भी सुरक्षित नहीं हैं। तृणमूल के विधायकों ने सचेतक मनोज तिग्गा सहित हमारे कम से कम 8-10 विधायकों के साथ मारपीट की, क्योंकि हम कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग कर रहे थे।
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा, विधानसभा में अराजकता फैलाने के लिए नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि सदन में हमारे कुछ विधायक घायल हो गए हैं। हम भाजपा के इस कृत्य की निंदा करते हैं।
दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष ने अशोभनीय आचरण के कारण 2022 के आगामी सभी सत्रों के लिए भारतीय जनता पार्टी के 5 विधायकों को निलंबित कर दिया है। (भाषा/वेबदुनिया)