शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 40 Corona infected found at Hatia station in Jharkhand
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (19:13 IST)

सावधान! गया नहीं Corona, झारखंड के हटिया स्टेशन पर मिले 40 संक्रमित

सावधान! गया नहीं Corona, झारखंड के हटिया स्टेशन पर मिले 40 संक्रमित - 40 Corona infected found at Hatia station in Jharkhand
रांची। त्योहारी सीजन में जहां लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, वहीं एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत झारखंड के एक स्टेशन पर 40 कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों के मिलने की खबर है। 
 
जानकारी के मुताबिक झारखंड के हटिया रेलवे स्टेशन पर 40 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 25 संक्रमित तो तपस्विनी एक्सप्रेस में ही मिले हैं। दिवाली को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले श्रमिक और अन्य लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। इस मामले ने झारखंड सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। 
 
बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा में दी गई ढील के बाद राज्य में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। राज्य में सर्वाधिक संक्रमित रांची में मिल रहे हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 100 पहुंच गई है। हटिया रेलवे स्टेशन पर 40 मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में विशेषज्ञों ने कहा था कि यदि त्योहार और सामूहिक समारोहों में लोग सावधानी बरतेंगे तो तीसरी लहर से बच जाएंगे, अन्यथा एक बार फिर मुश्किल बढ़ सकती है। इन दिनों एक चीज और देखने में आ रही है, वह यह कि लोगों ने मास्क लगाना भी कम कर दिया है।
ये भी पढ़ें
समलैंगिक वाले विज्ञापन पर MP में डॉबर इंडिया के खिलाफ बॉयकॉट की मुहिम, गृहमंत्री ने DGP को कार्रवाई के दिए निर्देश