• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 workers killed in fire at Hazira steel plant near Surat
Written By
Last Modified: सूरत , बुधवार, 1 जनवरी 2025 (00:25 IST)

Gujarat : सूरत के इस्पात संयंत्र में आग लगने से 4 श्रमिकों की मौत

Gujarat : सूरत के इस्पात संयंत्र में आग लगने से 4 श्रमिकों की मौत - 4  workers killed in fire at Hazira steel plant near Surat
गुजरात के सूरत में हजीरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक इस्पात संयंत्र में मंगलवार शाम आग लग जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड (एएम/एनएस इंडिया) में यह घटना हुई।
उन्होंने बताया, ‘‘हमें यह जानकारी मिली है कि जलता हुआ कोयला अचानक फैल जाने से संयंत्र के एक हिस्से में आग फैल गयी। आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई। वह इस दौरान संयंत्र की लिफ्ट में थे।’’ गहलोत ने बताया कि पुलिस के साथ-साथ कारखाने का निरीक्षक घटना की जांच करेंगे। हजीरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मारे गए चार लोगों में से तीन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कोरेक्स प्लांट में एक उपकरण के फेल हो जाने के कारण यह घटना हुई। भाषा