मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 arrested for damaging Gandhi's picture
Written By
Last Updated: शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (17:14 IST)

गांधीजी की तस्वीर को क्षतिग्रस्त करने के मामले में 4 व्यक्ति गिरफ्तार

वायनाड (केरल)। केरल में हाल में महात्मा गांधी की तस्वीर को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाए जाने के मामले में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय के 2 कर्मचारियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

करीब 2 महीने पहले स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध के बाद महात्मा गांधी की तस्वीर को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाया गया था।
 
पुलिस ने घटना के सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल 2 व्यक्ति वायनाड के सांसद के कार्यालय के कर्मचारी हैं जबकि 2 अन्य व्यक्ति पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि 24 जून को एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा वायनाड के सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में की गई तोड़फोड़ के दौरान दीवार पर लगी महात्मा गांधी की तस्वीर को नुकसान पहुंचाया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CET Exam फिर से देने वालों के लिए अदालत ने रखा नए फार्मूले का प्रस्ताव