गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 terrorists killed in Shopian encounter
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 मई 2021 (08:24 IST)

कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 1 ने किया आत्मसमर्पण

कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 1 ने किया आत्मसमर्पण - 3 terrorists killed in Shopian encounter
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार सुबह को एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक आतंकवादी ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के कनिगम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद रात में इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया।
 
उन्होंने बताया कि जैसे ही अल-बद्र संगठन के चार नए स्थानीय आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चला तो सुरक्षाबलों ने अत्यधिक संयम बरता और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए मनाने की पूरी कोशिश की।
 
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण की पेशकश ठुकरा दी और गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने सुरक्षाबलों पर एक हथगोला भी फेंका। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया जबकि तीन अन्य मारे गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी की पहचान तौसिफ अहमद के रूप में की गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Alert: यूपी के कुछ हिस्सों में तापमान में आई गिरावट, राज्यों में बारिश की संभावना