गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 killed in road accident at Sitapur bus stand
Written By
Last Updated :सीतापुर (यूपी) , सोमवार, 24 जुलाई 2023 (11:48 IST)

सीतापुर बस अड्डे पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

सीतापुर बस अड्डे पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल - 3 killed in road accident at Sitapur bus stand
Sitapur road accident: सीतापुर जिला मुख्यालय के पास बस अड्डे के सामने तेज रफ्तार से आ रहे एक छोटे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े करीब 6 लोगों को कुचल दिया जिनमें से 3 लोगों की मौत (3 people died) हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस (police) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस क्षेत्राधिकारी (शहर क्षेत्र) सुशील कुमार ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक रविवार देर रात अनियंत्रित हो गया और उसने बस अड्डे के सामने खड़े लोगों और खाद्य विक्रेताओं को टक्कर मार दी। कुमार ने बताया कि इस हादसे में 2 युवक समेत 3 की मौत हो गई है। ये सभी सीतापुर के रहने वाले थे।
 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक महिला एवं 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी घायल भी सीतापुर शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अभिषेक (22), आकाश (22) और अफजल (48) के रूप में हुई है। अभिषेक और आकाश आइसक्रीम विक्रेता थे तथा अफजल अपनी पत्नी और बेटे के साथ बस अड्डे के सामने खड़ा था।
 
पुलिस ने बताया कि हादसे में अफजल की पत्नी अर्शी और बेटा बाबर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि राजू नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं। कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चीन में स्कूल के जिम की छत ढह जाने से 9 लोगों की मौत, 2 लोग फंसे