सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 women and 1 girl drowned in the strong flow of Ganga
Last Updated : रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (17:22 IST)

गंगा के तेज बहाव में बहीं हरियाणा की 2 महिलाएं और 1 युवती, ढूंढने में जुटे गोताखोर

गंगा के तेज बहाव में बहीं हरियाणा की 2 महिलाएं और 1 युवती, ढूंढने में जुटे गोताखोर - 2 women and 1 girl drowned in the strong flow of Ganga
ऋषिकेश। ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कलां में गीता कुटीर घाट पर रविवार सुबह स्नान कर रहीं सोनीपत हरियाणा की 2 महिलाएं और एक युवती गंगा के तेज बहाव में बह गईं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत-बचाव अभियान शुरू किया। अब तक तीनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। राहत-बचाव टीम और गोताखोर खोजबीन में जुटे हैं।

थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हरियाणा से एक परिवार घूमने आया था। परिवार हरिपुर कलां स्थित आश्रम में रुका था। रविवार सुबह पांच बजे परिवार की दो महिलाएं और एक युवती गीता कुटीर घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचीं। नदी में उतरते ही तीनों तेज बहाव की चपेट में आ गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देखते ही देखते तीनों नदी की धारा में ओझल हो गईं। तीनों के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।गंगा में बहने वालों की पहचान कुसुम पत्नी राजेश, निवासी खानपुर कलां, सीमा पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर, नेहा पुत्री सतवीर निवासी ग्राम केसरी, तहसील गन्नौर सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें
Indore : सिमरोल के पास भेरूघाट में 2 बसों में टक्कर, 1 की मौत, कई घायल