मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 people died due to drinking contaminated water in Karnataka
Last Updated : गुरुवार, 13 जून 2024 (16:31 IST)

कर्नाटक में दूषित जल पीने से उल्टी और दस्त से पीड़ित 2 लोगों की मौत

कर्नाटक में दूषित जल पीने से उल्टी और दस्त से पीड़ित 2 लोगों की मौत - 2 people died due to drinking contaminated water in Karnataka
तुमकुरु (कर्नाटक)। कर्नाटक के तुमकुरु जिले के मधुगिरि तालुका के चिन्नेनाहल्ली गांव में दूषित जल पीने से कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई। राज्य के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को यहां एक अस्पताल में जान गंवाने वाले चिक्कादासप्पा (76) और पेद्दान्ना (72) उन लगभग 100 लोगों में शामिल हैं, जो ग्रामीण मेले के दौरान टंकी और पेयजल इकाई का पानी पीने के बाद 10 जून को बीमार पड़ गए थे।

 
जिले के प्रभारी मंत्री परमेश्वर आज अस्पताल पहुंचे और इलाज करा रहे लोगों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि चिन्नेनाहल्ली में एक मंदिर मेले का आयोजन किया गया था और ऐसी खबरें हैं कि दूषित पानी पीने के कारण सौ से अधिक लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हो गए।


उनमें से कुछ लोग मधुगिरि, कोराटेगेरे और तुमकुरु के निजी अस्पतालों में भर्ती हुए और जिला प्रशासन ने भी प्रभावित लोगों को तुमकुरु अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। उन्होंने बताया कि यहां अस्पताल में 2 लोगों की मौत हो गई है। मंत्री ने कहा कि गांव के पीडीओ (पंचायत विकास अधिकारी) और जलकर्मी को निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने एहतियाती कदम नहीं उठाए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सिक्किम में भारी बारिश व भूस्खलन से 1 व्यक्ति की मौत, 5 लापता