गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 2 storey house of terrorist's aide confiscated
Last Updated : गुरुवार, 13 जून 2024 (15:59 IST)

अब जेके पुलिस ने उठाया सख्त कदम, आतंकवादी के मददगार का मकान किया कुर्क

अब जेके पुलिस ने उठाया सख्त कदम, आतंकवादी के मददगार का मकान किया कुर्क - 2 storey house of terrorist's aide confiscated
Jammu and Kashmir News:  जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले में पुलिस ने गुरुवार को आतंकवादियों के मददगार एक व्यक्ति के 2 मंजिला मकान को कुर्क (attachment) कर दिया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिले में गडोले इलाके के लोहार सेन्जी में स्थित रियाज अहमद भट के मकान पर पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत संभागीय आयुक्त कश्मीर के आदेश पर यह कार्रवाई की।

 
अनंतनाग पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में अनंतनाग पुलिस ने लोहार सेन्जी गडोले इलाके में आतंकवादी के मददगार रियाज अहमद भट के 2 मंजिला मकान को कुर्क किया। सक्षम प्राधिकारी से पुष्टि के बाद यूएपीए के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
डाक विभाग में घोटाले को लेकर CBI ने की ओडिशा में 67 स्थानों पर छापेमारी