मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 Boys Find Over Rs 900 Crore Credited Into Their Bank Accounts In Bihar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (18:00 IST)

2 बच्चों के खाते में आ गए 900 करोड़! जानिए पूरे मामले की सचाई

2 बच्चों के खाते में आ गए 900 करोड़! जानिए पूरे मामले की सचाई - 2 Boys Find Over Rs 900 Crore Credited Into Their Bank Accounts In Bihar
कटिहार। कटिहार के 2 बच्चों के खाते में बैंक के कम्प्यूटर सिस्टम में गलती की वजह से करोड़ों रुपए जमा हो गए। खबरों के मुताबिक दोनों बच्चों के खातों में करीब 900 करोड़ रुपए जमा हुए।

घटना आजमनगर की है। डीएम ने बताया कि हमारे पास कल शाम को सूचना आई थी कि कुछ छात्रों के अकाउंट में अधिक राशि दिखा रहा है। सुबह ही ब्रांच खुलवाया गया और जांच कराई गई।
 
डीएम ने कहा कि बैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि कम्प्यूटर सिस्टम में कुछ गलती हो गई थी जिससे स्टेटमेंट में ये दिख रहा था। खाते में पैसे नहीं आए थे। इसका निराकरण कर लिया गया है। अब उनके खाते में जो वास्तविक पैसा है वही नज़र आ रहा है। हमने जांच करके रिपोर्ट मांगी है। आज शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें
बकरे ने बचाई मुर्गे की जान, बाज ने किया हमला...