शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 17 year old NEET aspirant commits suicide in Rajasthan's Kota
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (18:10 IST)

राजस्थान के कोटा में 17 वर्षीय NEET परीक्षार्थी ने की आत्महत्या

राजस्थान के कोटा में 17 वर्षीय NEET परीक्षार्थी ने की आत्महत्या - 17 year old NEET aspirant commits suicide in Rajasthan's Kota
कोटा (राजस्थान)। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे छात्र (17) ने यहां अपने छात्रावास के कमरे में कथित रूप से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। छात्रावास के उसके कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने माता-पिता से यह कहते हुए माफी मांगी कि वह परेशानी में था और पढ़ाई का दबाव था।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला निवासी अभिषेक यादव के रूप में हुई है। कोटा में इस साल छात्र आत्महत्या का यह चौथा मामला है।

पुलिस ने कहा कि अभिषेक यहां पिछले 2 साल से रह रहा था और एक कोचिंग संस्थान में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने कहा कि छात्र पिछले कुछ दिनों से अपनी कोचिंग कक्षाओं में शामिल नहीं हो रहा था।

कुन्हारी थाने के सर्किल इंस्पेक्टर गंगा सहाय शर्मा ने कहा, छात्रावास के उसके कमरे से मिले सुसाइड नोट में अभिषेक ने अपने माता-पिता से यह कहते हुए माफी मांगी कि वह परेशानी में था और पढ़ाई का दबाव था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि छात्र के पिता ने पढ़ाई के बढ़ते दबाव के लिए कोचिंग संस्थान को जिम्मेदार ठहराया।

छात्र के पिता आराम सिंह ने कहा, ऐसे हालात क्यों बन रहे हैं कि कोटा में छात्र आत्महत्या कर रहे हैं और ऐसा तंत्र क्यों है जो छात्रों पर दबाव बनाता है। सरकारों को उपाय करना चाहिए। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कम से कम 15 छात्रों ने पिछले साल 2022 में आत्महत्या की थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में छठे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 142 अंक टूटा