गुजरात में 16 लाख रुपए के नोट बरामद, 2 गिरफ्तार
अहमदाबाद। गुजरात में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर क्षेत्र में रविवार को एक कार से 16 लाख रुपए मूल्य से अधिक के नोट बरामद करके 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गढोडा मार्ग पर मेडिकल कॉलेज के निकट खड़ी कार की तलाशी के दौरान कार से 2,000 रुपए के 409 नोट, 100 रुपए के 6,204 नोट, 50 रुपए के 2,206 नोट, 20 रुपए के 2,039 नोट और 10 रुपए के 3,072 नोट कुल 16 लाख 20 हजार 200 रुपए बरामद करके 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर को तापी के व्यारा क्षेत्र में पनीयारी कॉलेज के निकट एक कार की तलाशी के दौरान कार में रखे 3 बैग से 500 रुपए के 4,400 नोट और 1,000 रुपए के 1,800 नोट जब्त करके 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इस संबंध में मामले दर्ज कर लिए हैं। (वार्ता)