मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 150 terrorists killed in Jammu and Kashmir this year
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : मंगलवार, 27 सितम्बर 2022 (16:43 IST)

J&K: कश्मीर में इस साल 150 आतंकी मारे गए, इनमें 39 विदेशी

J&K: कश्मीर में इस साल 150 आतंकी मारे गए, इनमें 39 विदेशी - 150 terrorists killed in Jammu and Kashmir this year
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 150 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 111 स्थानीय और 39 विदेशी समेत 147 आतंकवादी मारे गए। आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का गहन अभियान जारी रहेगा। उनका कहना था कि आतंकवाद विरोधी अभियान पूरी तीव्रता के साथ जारी रहेगा।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम 2022 के पहले 9 महीनों के दौरान 39 विदेशियों सहित 150 आतंकवादियों को मारने में सफल रहे हैं। उनका कहना था कि आतंकवाद विरोधी अभियान पूरी तीव्रता के साथ जारी रहेगा। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों को बिना किसी नुकसान के क्लीन स्वीप ऑपरेशनों में आतंकवादियों का सफाया करने में बलों की संयुक्त टीमें जबर्दस्त सफलता हासिल कर रही हैं।
 
उन्होंने गुमराह युवाओं से आतंकवाद का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में लौटने की अपील भी की है। एडीजीपी विजय कुमार ने इन आतंकवादियों के माता-पिता और बड़ों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों से हिंसा के इस लापरवाह रास्ते को छोड़ने का अनुरोध करें। अधिकारी ने कहा कि वे ओजीडब्ल्यू और हाइब्रिड आतंकवादियों पर भी नजर रख रहे हैं। घाटी में 1 दर्जन से अधिक ओजीडब्ल्यू और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इस साल आतंकवादी भर्ती का पता लगाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं और इस साल अब तक घाटी में लगभग 40 कमजोर युवाओं को परामर्श दिया गया है जिन्हें आतंकवाद के रास्ते पर चलने से रोकने में कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से सीमाओं पर शून्य घुसपैठ के बाद हम आतंकवादी भर्ती को रोकने के लिए ध्यान केंद्रित करने में सक्षम थे और इसे चतुराई से नियंत्रित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
UP के 26 जिलों में PFI सदस्‍यों की तलाश में छापा, 57 लोग हिरासत में