• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 15 people died due to lightning in 8 districts of bihar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (00:16 IST)

बिहार के 8 जिलों में 24 घंटे में वज्रपात से 15 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने किया 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

बिहार के 8 जिलों में 24 घंटे में वज्रपात से 15 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने किया 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान - 15 people died due to lightning in 8 districts of bihar
बिहार के 8 जिलों में वज्रपात की चपेट में आकर पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो गई है। घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मृतक के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि वज्रपात में मरने वालों में रोहतास में पांच, कटिहार, गया और जहानाबाद में दो-दो तथा खगड़िया, कैमूर, बक्सर और भागलपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 
मुख्यमंत्री ने इन सभी मौत पर शोक जताते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
 
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहे। पटना भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
UCC पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा ऐलान, विधि आयोग को भेजी अपनी आपत्ति