• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 128 people trapped in Madmaheshwar valley were rescued by helicopter
Last Updated : बुधवार, 16 अगस्त 2023 (17:41 IST)

Uttarakhand : मदमहेश्वर घाटी में फंसे 128 लोगों का हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू

Uttarakhand : मदमहेश्वर घाटी में फंसे 128 लोगों का हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू - 128 people trapped in Madmaheshwar valley were rescued by helicopter
Uttarakhand News : पहाड़ों पर अतिवृष्टि के चलते मदमहेश्वर घाटी में ग्राम गौंडार और बणतोली स्थान पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल एवं मार्ग का कुछ हिस्सा बहन जाने के कारण संपर्क मार्ग टूट गया, जिसके चलते वहां पर यात्री एवं स्थानीय लोग फंस गए थे।आज अब तक 128 लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है।
 
बीते कल सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमों ने रॉफ्टिंग अभियान के द्वारा 52 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था, लेकिन जैसे ही गुरुवार को मौसम थोड़ा साफ हुआ तो रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। अब तक मदमहेश्वर घाटी में फंसे 128 लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है।

मदमहेश्वर धाम से लगभग 6-7 किमी नीचे नानू नामक स्थान पर स्थानीय लोगों व महिलाओं की मदद से वैकल्पिक व अस्थाई हेलीपैड तैयार किया गया है। यहां तक फंसे यात्री और स्थानीय लोग पैदल पहुंचे। अस्थाई हेलीपैड पर खड़े हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरते हुए फंसे लोगों को रांसी गांव तक छोड़ा है।

जहां से वापसी का सफर उनके द्वारा सड़क मार्ग से किया जा रहा है। आज अब तक 128 लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है। अस्थाई हेलीपैड पर लोगों को तरतीबवार भेजने हेतु थाना गुप्तकाशी का पुलिस बल मौजूद है।
ये भी पढ़ें
CabinetDecisions : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी 'विश्वकर्मा योजना' को मंजूरी, PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक