रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 1 passenger died after the bus fell into the ditch
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (12:13 IST)

चालक के नियंत्रण खोने से पुणे में बस खाई में गिरी, 1 यात्री की मौत व 22 घायल

pune
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार तड़के एक बस के फिसलकर एक खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। दौंड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के 5.30 जिले की बारामती तालुका के मलाड गांव के पास हुई।
 
उन्होंने कहा कि निजी बस में 50 यात्री सवार थे और यह तुलजापुर से आ रही थी, तभी चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और बस फिसलकर खाई में जा गिरी। हादसे में 1 शख्स की मौत हुई है और 22 अन्य जख्मी हुए हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि 16 घायलों को पिरामिड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है और 6 अन्य भिगवान आईसीयू अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि बस कोल्हापुर, पंढरपुर आदि की तीर्थयात्रा पर थी और इसमें सवार ज्यादातर यात्री भवानी पेठ के निवासी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे, मैसूर में बाघों से जुड़े आंकड़े जारी करेंगे मोदी