मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. कमलनाथ के भाई और भाभी की हत्या कर लूट को अंजाम देने के मामले में एक गिरफ्तार
Written By
Last Updated : रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (20:04 IST)

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के भाई और भाभी के हत्यारों में से एक गिरफ्तार

KamalNath
नोएडा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया और उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा-2 में रहने वाले नरेन्द्र नाथ (72 वर्ष) तथा उनकी पत्नी सुमन नाथ की हत्या कर उनके घर में लूटपाट की गई थी। सिंह ने बताया कि पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।  पुलिस अधिकारी ने 48 घंटे के अंदर इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Uttarakhad Live Updates : उत्तराखंड में जलसैलाब, 25 लोगों को किया रेस्क्यू, अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका