शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. cheating on the name of PM brother in Sultanpur
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (14:43 IST)

प्रधानमंत्री के भाई के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

प्रधानमंत्री के भाई के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार - cheating on the name of PM brother in Sultanpur
सुलतानपुर। प्रधानमंत्री के भाई के नाम पर कथित रूप से पैसे वसूलने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना मिली थी कि जितेंद्र तिवारी उर्फ जीतू नामक व्यक्ति प्रधानमंत्री के भाई के नाम पर जालसाजी में शामिल है। प्राप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए तिवारी को सोमवार को विकास भवन के पास से गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस ने बताया कि तिवारी की कार में 4 फरवरी को गुजरात के माधवपुर में प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम का पोस्टर लगा था।
 
भाजपा जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा ने कहा कि एक युवक उनके पास आया था लेकिन उन्होंने उसे गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पोलियो की खुराक की जगह पिलाया सैनिटाइजर, 12 मासूमों की हालत स्थिर