शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress gehana vasisth arrested in adult video case
Written By
Last Updated : रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (17:53 IST)

'गंदी बात' एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉर्न वीडियो शूट करने का लगा आरोप

'गंदी बात' एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉर्न वीडियो शूट करने का लगा आरोप - actress gehana vasisth arrested in adult video case
मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया है। गहना पर अपनी वेबसाइट के लिए पॉर्न वीडियो शूट करने और उन्हें अपलोड करने का आरोप लगा है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में शामिल अन्य मॉडल, साइड अभिनेत्रियों और कुछ प्रोडक्शन हाउस पर भी नकेल कसी है।

 
गहना ऑल्ट बालाजी की अडल्ट सीरीज 'गंदी बात' में अभिनय कर चुकी हैं। मिस एशिया बिकनी का ताज जीतने वाली गहना ने विज्ञापनों, हिन्दी और तेलुगु सिनेमा में काम किया है। वेबसाइट पर अश्लील कंटेंट अपलोड करने को लेकर शनिवार दोपहर गहना से पूछताछ की गई थी।
 
खबरों के अनुसार गहना ने 87 आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो शूट किए हैं और उन्हें अपनी वेबसाइट्स पर अपलोड किया है। इस वेबसाइट पर कंटेंट लेने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने सब्सक्रिप्शन लिया है, उन्हें 2,000 रुपए का भुगतान करना होता है। इसके जरिए गहना और उनकी टीम खूब पैसा कमा रही थीं।
 
पुलिस ने साथ ही यह भी बताया है कि इस वेबसाइट के खिलाफ तीन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि उनसे जबरन पॉर्न फिल्म में काम कराया जा रहा था। बीते दिन क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने मलाड स्थित मड आइलैंड स्थित ग्रीन पार्क बंगले पर रेड मारी थी। इस रेड में पुलिस ने यासमीन बेग खान, प्रतिभा नलावडे, मोनू गोपालदास जोशी, भानुसूर्यम ठाकुर और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया था।
 
खबरों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि फिल्म की शूटिंग के नाम पर मड आइलैंड के कुछ प्राइवेट बंगलों में देह व्यपार और शॉर्ट पॉर्न वीडियो बनाई जाती हैं। रेड करने के बाद जब पुलिस ने गिरफ्तारियां की तो सामने आया कि यह गैंग युवा लड़कियों को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिलवाने के लालच में अपनी अश्लील वीडियो में काम कराता था।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : घर से बेघर हुईं अर्शी खान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BringBackArshiKhan