शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. why bhumi pednekar is not sleeping now a days
Written By
Last Modified: रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (16:58 IST)

इस वजह से भूमि पेडनेकर को नहीं आ रही नींद, बोलीं- कोशिश कर रही हूं…

इस वजह से भूमि पेडनेकर को नहीं आ रही नींद, बोलीं- कोशिश कर रही हूं… - why bhumi pednekar is not sleeping now a days
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर पिछले कई दिनों से बीमार थीं। अब वह ठीक हो गई हैं, लेकिन वह कम सो रही हैं। इसकी वजह ये है कि वह चाहती हैं कि वह रूटीन में वापस आ जाएं। भूमि इस समय फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म बधाई हो का दूसरा पार्ट है।

 
भूमि का कहना है कि अब वह बीमारी से उबर चुकी हैं और फिर से अपने रुटीन में वापस आने की कोशिश कर रही हैं। भूमि ने इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह नीले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक लाइक्रा पहनी हुई हैं।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए भूमि ने लिखा, '3 दिन की बीमारी के बाद, आराम से भोजन किया और बहुत कम सोई (रुटीन में वापस आने की कोशिश रही हूं)।' ब्लैक जैकेट पहने हुए उन्होंने अपनी एक और क्लिप शेयर की है और लिखा है, ठीक है, मैं कोशिश कर रही हूं…'
 
बता दें कि 'बधाई दो' में भूमि पेडकनेकर राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी। इस फिल्म के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी हैं। वहीं फिल्म की कहानी सुमन अधिकारी और अक्षत घिल्डियाल ने ही लिखी है।
 
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी का नया गाना 'मेरे नसीब में' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचाई धूम