शुक्रवार, 29 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. हेलिकॉप्टर का वॉयस रिकॉर्डर मिला
Written By भाषा

हेलिकॉप्टर का वॉयस रिकॉर्डर मिला

वाईएस राजशेखर रेड्डी
डीजीसीए की एक संयुक्त टीम के अधिकारियों और पुलिस ने आंध्रप्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के फ्लाइट वॉयस रिकॉर्डर का पता लगा लिया है। यह एक ऐसा सबूत है, जिससे घटना पर कुछ रोशनी डाली जा सकती है।

कुरनूल जिले के राजस्व प्रभाग के अधिकारी पदमजा ने बताया कि जिले के नल्लामल्ला जंगल में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के स्थान के पास फ्लाइट वॉयस रिकॉर्डर मिला है।

इस उपकरण को रेड्डी, प्रमुख सचिव पी. सुब्रमण्यम, मुख्य सुरक्षा अधिकारी एसएससी वेस्ली और पायलट एसके भाटिया की मौत की वजह बने हेलिकॉप्टर हादसे की जाँच कर रही डीजीसीए की टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।

पदमजा ने कहा कि फ्लाइट वॉयस रिकॉर्डर को पुलिस और डीजीसीए की जाँच टीम के संयुक्त प्रयास से खोजा गया है। हादसे की जाँच कर रही टीम ने अपना काम और तेज करते हुए शुक्रवार को हेलिकॉप्टर का मलबा प्राप्त किया।